विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव प्रखंड के बुढीखाड़ गांव में जागा यादव के बड़े भाई स्वर्गीय चानदेव यादव का आकस्मिक निधन
Copied Content : No Earning
location_on
विश्रामपुर
access_time
01-Nov-23, 05:54 PM
👁 177 | toll 0
गढ़वा : गढ़वा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव प्रखंड के बुढीखाड़ गांव में जागा यादव के बड़े भाई स्वर्गीय चानदेव यादव का आकस्मिक निधन की जानकारी पाते ही राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह भावी विधायक प्रत्याशी ई० श्याम दास सिंह यादव जी ने मृतक के निवास स्थान बुढीखाड़ में जाकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये। साथ में युवा राजद प्रदेश महासचिव मुनेश्वर सिंह मझियाओं युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव , जितेंद्र यादव , सुनील यादव , रामनाथ यादव , आदि लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।