न्यायालय के आदेश पर जमीन मापी करने गए मजिस्टेट व पुलिस के साथ ग्रामीण की हुई झड़प आधा दर्जन लोग हुए घायल
Copied Content : No Earning
location_on
Ramna
access_time
01-Nov-23, 05:50 PM
👁 139 | toll 0
रमना : रमना थाना क्षेत्र के बहीयार मोड़ पर बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।न्यायालय के आदेश पर भूमि की मापी करने गए प्रशाशन को दुसरे पक्ष का विरोध का सामना करना।देखते देखते प्रशासन और दुसरे पक्ष के लोगो मे झड़प शुरु हो गई।लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाढी चार्च करना पड़ा।दुसरे पक्ष के आक्रोश को देख कर पुलिस प्रशासन को पिछे हटना पड़ा। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल होने की सूचना है।
घायलों में न्यायालय के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावे पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह,एसआई रामकांत यादव,पुलिस बल के जवान राकेश कुमार ,संजय कुमार,नागेद्र कुमार जबकि दुसरे पक्ष के कुलदीप उरांव शामिल है।
सभी घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। दुसरे पक्ष के हरिहर उरांव के मताबिक दर्जन भर से अधीक महिला पुरुष भी घायल हुए है जिनका इंलाज नीजि चिकित्सालय में किया गया ।घटना के बाद विवादित स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के रमना थाना के अलावे विशुनपुरा,श्री बंशीधर नगर, मेराल थाना के साथ साथ पुलिस लाईन से भी जवान को बुला लिया गया है।विदित हो कि प्रेमनाथ उरांव वगैरह तथा हरिहर उरांव वगैरह में चल रहे केश नंबर 3/2023 में प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में फैसला आने के बाद दखल -दहानी कराने प्रशासन गई थी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।