आदिम जनजाति नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Copied Content : No Earning
location_on
धुरकी
access_time
01-Nov-23, 05:38 PM
👁 150 | toll 0
धुरकी:
धुरकी पुलिस ने आदिम जनजाति परिवार की कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पीड़िता थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबनी गांव की आदिम जनजाति परिवार की है, पीड़िता ने पुलिस को बताया है की थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव के बैगाटोला निवासी महेंद्र प्रजापति ने उसके साथ फरवरी महीना में जबरन शारीरिक संबंध बनाया था वही अपनी सहेली की घर फरवरी महीना में शादी में गई थी, उसी क्रम में सहेली की भाई ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया जब उसने विरोध किया तो वह उसने ब्लैकमेल करनें लगा उसके बाद वह गर्भवती हो गई उसके घर से भाई और पिता बाहर मजदूरी करने गए थे लोकलाज से वह किसी को नही बतायी उधर बाहर से उसके पिता के लौटने के बाद उसने घटना की जानकारी दी पीड़िता के पिता ने बताया की बेटी की तबियत खराब हो गई तो वह आनन फानन में जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया वही चिकित्सक ने बेटी के गर्भवती होने की बात बताई तथा लड़की का ऑपरेशन करने की बात कही उसके बाद पीड़िता के पिता ने डॉक्टर कि बात मानकर ऑपरेशन कराया ऑपरेशन में मृत बच्चा निकाला गया उसमे उसे 60 हजार रुपए खर्च हुए उसकी बेटी की किसी तरह जान बच गई उन्होंने मामले में बेटी से मिली जानकारी के अनुसार थाना में केस दर्ज कराया है मामले में पुलिस ने आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।