क्षेत्र की विकास का आईना होता है सड़क : मंत्री मिथिलेश
Copied Content : No Earning
location_on
Garhwa
access_time
01-Nov-23, 05:31 PM
👁 111 | toll 0
गढ़वा :
गढ़वा में करीब 20 करोड़ रूपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण किया जाएगा। झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत करीब 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पथ प्रमंडल गढ़वा के तहत तिलदाग मोड़ से अटौला मोड़ तक 23.42 किलोमीटर लंबी सड़क की राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ 70 लाख 64 हजार 100 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जबकि पथ प्रमंडल गढ़वा के चैनपुर-रमकंडा पथ के 13वें किलोमीटर से 26.71 किलोमीटर तक कुल 13.71 किलोमीटर लंबी सड़क के राईडिंग क्वालिटी में सुधार किया जाएगा।
इसके लिए नौ करोड़ 25 लाख 79 हजार 600 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। इसके बेहतर निर्माण की अति आवश्यकता थी। अब इन सड़कों का बेहतर निर्माण कार्य हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इन सड़कों का उपयोग मिनी बाईपास के रूप में किया जाता है। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा का कोई भी क्षेत्र बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से वंचित नहीं रहेगा। किसी भी क्षेत्र की विकास का आईना सड़क ही होता है। यदि लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा न मिले तो विकास कार्य पूर्ण नहीं समझा जाएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विषम परिस्थितियों में भी गढ़वा सहित पूरे राज्य का काफी तेजी से विकास हो रहा है। पूरे राज्य में आधारभूत संरचनाओं में आमूलचुल परिवर्तन हुआ है। मंत्री ने कहा कि विकास कार्य करने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ता है। सिर्फ लच्छेदार बातों से जनता को बेवकूफ बनाने से विकास कार्य नहीं होता है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।