भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने नारायणपुर विधानसभा के के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर किया चर्चा
Copied Content : No Earning
location_on
Garhwa
access_time
31-Oct-23, 08:28 PM
👁 143 | toll 0
गढ़वा : छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर विधानसभा चुनाव के प्रभारी भाजपा झारखंड के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पाण्डेय ने नारायणपुर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में दूरस्थंचलों के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर प्रभारी सभी बूथों के अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव कैसे जीतना है इस पर विस्तृत रूप से चर्चा किए।साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनके घरों पर पार्टी का झंडा लगवाकर उनमें उत्साह भरने का काम किए।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान सरकार के द्वारा फैले भय भुख भ्रष्टाचार से यहां की जनता त्रस्त हो चुकी है नारायणपुर विधानसभा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान सरकार के प्रति यहाँ के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे नारायणपुर विधानसभा में जनता से भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है हम लोग नारायणपुर विधानसभा काफी मतों के अंतर से जीतेंगे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।