खबर भवनाथपुर से
Copied Content : No Earning
location_on
भवनाथपुर
access_time
31-Oct-23, 08:25 PM
👁 151 | toll 0
ऑटो ,कमांडर ,सवारी गाड़ी ,स्कूटी से आते जाते है ।परन्तु नियमानुसार उक्त वाहनों पर क्षमता से अधिक बच्चे सवारी लोड है ।कई नाबालिक बन्चो के अभिभावकों के द्वारा स्कूल जाने के लिए बाईक मुहैया कराया गया है जिनके पास लाइसेंस तो हो नही सकता ऊपर से उक्त नाबालिक ट्रिपल लोड के साथ तेज गति से गाड़ियों को जल्दी में ओवर टेक करते देखा जा सकता है ।
वन्ही ऑटो व अन्य प्राइवेट गाड़ी जो स्कूली बन्चो को ढोते है वे भी क्षमता से अधिक बच्चे लोड कर तीव्र गति से सड़क पर चल रहे है । कई गाड़ियों के तो कागजात भी अपटूडेट नही है ।सभी स्कुलो के समय सारणी में लगभग 15 मिनट का स्कूल लगने व छुटी होने का समय होता है जिसमे मुख्य सड़क के बाजार या चौक चौराहों पर जाम के साथ साथ बड़ी घटना घटने की संभावना बनी रहती है ।इस दरम्यान कुछ बच्चे पैदल व साईकल से भी घर आते जाते है। और आये दिन सड़क दुर्घटना में छात्र लोग घायल भी हो रहे है ।परन्तु इस ओर नही स्कूल प्रबंधनों के द्वारा कोई लगाम लगाया जा रहा है नही स्थानीय प्रसाशन के ध्यान आकृष्ट हो रहे है ।गनीमत है अभी तक नवनिहालो के साथ कोई बड़ी घटना नही घटी है ।
बताते चलें कि प्रमुख रूप से सबसे अधिक जिन विद्यालयों में सबसे अधिक छात्र अध्यारत्न है और दूर दराज से बच्चे आते है उनमें टाउनशिप सेल का डीएवी स्कूल ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टाउनशिप ,व भवनाथपुर ,प्लस टू विद्यालय भवनाथपुर ,माईनस कॉलेज रेलवे साइडिंग , के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी कई छोटे छोटे प्राइवेट स्कूलों के नाम शामिल है।
गिरफ्तार
भवनाथपुर थाना पुलिस ने चार वर्षों से फरार नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जो भवनाथपुर कांड 115/19 दिनांक एक अगस्त को भवनाथपुर से बाइक चोरी करने के नामजद अभियुक्त अमित कुमार यादव पिता रविन्द्र यादव बांस डीह खुर्द कला केतार निवासी जो कि फरार चल रहा था गुप्ता सूचना पर गिरफ्तार कर न्यालय में सुपुर्त किया गया ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।