कमता के श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर परिसर में दस दिवसीय रामलीला शुरू
Copied Content : No Earning
location_on
विशुनपुरा
access_time
31-Oct-23, 08:18 PM
👁 122 | toll 0
बिशुनपुरा :
कमता गांव स्थित श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर परिसर में जय भवानी संघ कमिटी के द्वारा दस दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव एवम थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर दीपक प्रताप देव ने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श है।
उनकी लीलाएं और चरित्र को आत्मसात कर हम सभी अपने राष्ट्र और समाज को बेहतर बना सकते हैं।
वही यूपी के प्रयागराज से आए रामलीला मंडली के महंत रवि तिवारी, अध्यक्ष अभय पाठक संचालक मनीष मिश्र एवम अभय सिंह ने बताया कि रामलीला के आयोजन का मकसद सनातन धर्मावलंबियों को संस्कृति के बारे में जागरूक करना है।
वहीं बंशीधर नगर पालहे जतपुर में हुए लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के भंडारे में श्रमदान किये श्रद्धालुओं को जियर स्वामी जी महाराज जी के द्वारा दिए गए अंग वस्त्र को युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने सभी सैकड़ो लोगो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
रामलीला कार्यक्रम में भगवान श्री विष्णु के चतर्भुज रूप, दशरथ जी के पुत्रष्ठित यज्ञ एवम भगवान श्री राम की जन्म जैसी कला रामलीला मंडली के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी रामनाथ पाल, रामलीला कमिटी के दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, मैक्सवेल सिंह, टिंकू सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, सूरज सिंह, बादा सिंह, सिलवंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भुखन साव, बंटू सिंह, रामनाथ पाल, श्यामवरन सिंह, संजय चंद्रवंशी, हेमेंद्र चन्द्रवँशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।