whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24106025
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

खबर श्री वंशीधर नगर से

Copied Content : No Earning

location_on बंशीधर नगर : access_time 31-Oct-23, 08:12 PM

👁 123 | toll 0


share

Anonymous
Public

बंशीधर नगर : - नगर ऊंटरी अंचल में नव पदस्थापित अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रभार ग्रहण करने के बाद अपने पत्नी के साथ मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधा - कृष्ण के दर्शन एवं पूजन किया। इस दौरान मंदिर के विद्वान आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। इस दौरान नए अंचलाधिकारी ने अपने पत्नी के साथ श्री बंशीधर राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना किया तथा मंगल आरती उतार कर मनवांछित फल की कामना की एवं नगर ऊंटरी क्षेत्र में अमन चैन की शांति और खुशहाली का प्रार्थना किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का परिक्रमा भी लगाया। इस दौरान मंदिर के आचार्य सत्यनारायण मिश्र द्वारा मंदिर के पुराने इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। वही पूजा अर्चना के पश्चात आचार्य सत्यनारायण मिश्र एवं वार्ड पार्षद नीरज कुमार के द्वारा नए अंचलाधिकारी सुनील कुमार को भगवान श्री बंशीधर राधा-कृष्ण की तस्वीर एवं मंदिर के इतिहास की लिखी किताब देकर सम्मानित किया गया। दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवपदस्थापित अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि नगर ऊंटरी में कमान संभालने के बाद पहली बार श्री बंशीधर भगवान राधा-कृष्ण का दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज यहां दर्शन करने के बाद मैं धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राधा कृष्ण की 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा अलौकिक है, ऐसे सुंदर और मनमोहिनी प्रतिमा पूरे विश्व में आज तक मैं नहीं देखा। यहां दर्शन के बाद अपने आप में एक अलग अनुभूति मिल रही है। सुनील कुमार ने कहा कि नगर ऊंटरी क्षेत्र वासियों की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है। जिन लोगों को अपनी समस्या का समाधान करना हो तो सीधे कार्यालय आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। कोई भी कार्य का निष्पादन त्वरित किया जाएगा। मौके पर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। युवक को फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी; पुलिस ने हथियार सप्लायर सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- श्री बंशीधर नगर व खरौंधी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने एक हथियार सप्लायर सहित दो लोगों को सात चक्रीय देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन मोबाइल भी जब्त किया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा सूचना मिला की सोसल मीडिया फेसबुक में खरौंधी थाना के अरंगी गांव के कसियारवा टोला निवासी नीरज कुमार मेहता के द्वारा अवैध अग्नेशस्त्र के साथ फोटो अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमें त्वरित कारवाई करते हुए सोसल मीडिया में वायरल करने वाले नीरज कुमार मेहता से पूछताछ किया गया। जिसके आलोक में उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के आरंगी गांव के गटीयरवा टोला निवासी रीति रौशन उर्फ उपेंद्र मेहता के पास से सात चक्रीय रिवाल्वर तथा दो मोबाइल जब्त किया गया। उन्होंने बताया की गिरफ्तार दोनो अभियुक्त ने बताया की सात चक्रीय रिवाल्वर बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी खलील खा से खरीदा था। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के अनुसार हथियार सप्लायर खलील खान को भी गिरफ्तार किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता में भवनाथपुर के पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, बंशीधर नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र भगत सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे। गिरफ्तार दो अभियुक्त पूर्व में भी है आर्म्स एक्ट के आरोपी:- खरौंधी थाना क्षेत्र के अरांगी गांव के गटियारवा टोला निवासी रीति रौशन उर्फ उपेंद्र मेहता पर खरौंधी थाना में वर्ष 2017 में कांड संख्या 25 धारा (1-बी) ए/26(3)/35 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है वही बंशीधर नगर के चचेरिया गांव निवासी खलील खान पर बंशीधर नगर थाना में इसी वर्ष कांड संख्या 159/23 धारा 25(1-बी) ए/26/25बी/31/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत:- थाना प्रभारी श्री बंशीधर नगर:– लौह पुरुष व महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली गई। जहां थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रति सम्मान को बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की 567 रियासतों को एक करने का काम किया और भारत की आजादी में महात्मा गांधी के साथ विशेष योगदान दिया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता दिवस लोगों को यह संदेश देता है कि सभी को एक साथ एकजुट होकर रहना चाहिए। ताकि देश और प्रदेश के विकास की गति को तेजी से आगे ले जाया जा सकें।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।



Trending Public Posts :


#1
बिशुनपुरा में सप्तमी के दिन नवयुवक संघ महुली कला कमेटी के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
access_time 21-10-2023, 08:46 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#5
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM