जेएसएससी द्वारा आयोजित नगर पालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा में धांधली के खिलाफ भाजयुमो ने राज्य सरकार का फुंका पुतला गया।
Copied Content : No Earning
location_on
Garhwa
access_time
31-Oct-23, 08:09 PM
👁 90 | toll 0
गढ़वा : भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रंका मोड़ गढ़वा में जेएसएससी द्वारा आयोजित नगर पालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा में धांधली मामले में हेमंत सरकार के खिलाफ पुतला फुंका गया।
पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने रंका मोड़ पर पुतला का शव यात्रा निकाला इस दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद भ्रष्टाचारी सरकार वापस जाओ युवा विरोधी सरकार इस्तीफा दो आदि अनेकों नारे लगाए गए। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में भ्रष्टाचार का मुखिया बन बैठे हैं चारों तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है युवाओं के अधिकारों को पैरों तले रौंदा जा रहा है वहीं हेमंत सरकार सबकुछ सामने से देख रही है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में युवा रोजगार के लिए तड़प रहें हैं युवाओं का भविष्य चौपट हो चुका है चार साल से एक भी बहाली नहीं हुआ है वहीं अगर कुछ परीक्षा हो रहा है तो उसे भी दलालों के हाथों बेच दिया जा रहा है आखिर झामुमो सरकार में गरीब छात्रों को नौकरी कैसे मिलेगी।
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा था लेकिन सरकार बनने के बाद हेमंत सरकार ने झारखंड को लुटने का काम किया है जिसे जनता देख रही है आनेवाले दिनों में यही युवा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो भाजयुमो कार्यकर्ता हेमंत सरकार का ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।