पुराने विवाद में घटी मारपीट की घटना में चार लोग हुए घायल
Copied Content : No Earning
location_on
Garhwa
access_time
30-Oct-23, 07:49 PM
👁 124 | toll 0
गढ़वा : गढ़वा कांडी थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव में मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में कांडी थाना के घोड़दाग निवासी स्वर्गीय दुखी यादव का पुत्र मुणेश्वर यादव ,एवम अवधेश यादव का पुत्र रणजीत यादव ,मुनेश्वर यादव का पुत्र जितेंद्र यादव ,स्वर्गीय दुखी यादव का पुत्र अवधेश यादव का नाम शामिल है। घटना के संबंध में अवधेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले शैतान रजवार से कुछ बात को लेकर झगड़ा झंझट हुआ था इस बात का आरोप लगाकर रविवार की देर शाम हम लोग सभी बाजार से घर लौट रहे थे रास्ते में उसका घर पड़ता है शतन रजवार एवं उसके दो पुत्र विमलेश रजवार,धनंजय रजवार ने टांगी से हमला कर दिया जिससे कि सभी लोगों घायल हो गए।
जब इस बात की सूचना घर वालों को हुआ तो उन लोगों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
गढ़वा चिनीया सड़क में कोटाम के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है। घायल युवा मेराल थाना क्षेत्र के पेश का गाना निवासी संजय प्रजापति बताया जा रहा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह चिनीया के तरफ से अपने घर आ रहा था इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसके बाद आसपास के लोगों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।