विधायक ने करमाही मुख्य पथ से कैलान के फुलवार तक की म कालीकरण पथ निर्माण का किया शिलान्यास
Copied Content : No Earning
location_on
भवनाथपुर
access_time
30-Oct-23, 07:48 PM
👁 129 | toll 0
भवनाथपुर : पंडरिया पंचायत के करमाही मुख्य पथ से लेकर कैलान के फुलवार गाँव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करीब 7 करोड़ 14लाख रूपये की लागत से बनने वाली कालीकरण पथ निर्माण का शिलान्यास सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के उपस्थिति में फुलवार गर्म कुंड के बैगा प्रभु सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर तथा शिलापट के समीप नारियल फोड़कर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस सुदूरवर्ती गांव के कई पीढ़ी विकास की बाँट जोहते अपनी जीवन बिता दिया। लेकिन आपका बेटा भानु प्रताप शाही ने सभी विभागीय परेशानियों को झेलते हुए करमाही से फुलवार तक चमचमाती कालीकरण सड़क का शिलान्यास कर यहाँ के ग्रामीणों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा कर उन्हें समर्पित करने का काम किया हूँ।
उन्होंने कहा कि महलो में रहकर सोना के चम्मच से खाने वाले तथा सोना के पलना पर सोने वाले गाँव के गरीब गुरबा के दर्द को नही समझ सकते। उनका दर्द केवल कधवन गाँव में पैदा लेने वाला भानु प्रताप शाही ही समझ सकता है। कहा कि हमसे पहले इस विस से 14 विधायक हुए लेकिन किसी ने भी भवनाथपुर प्रखंड में एक इंच सड़क बनाने का काम नही किया। कहा कि चारो ओर प्राकृतिक के गोद में बसा हुआ इस फुलवार गाँव को पर्यटक का दर्जा दिलाने का काम करूँगा, ताकि यहाँ भी दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंचकर प्राकृतिक घटाओं का आनंद ले सके। कहा कि वर्तमान सरकार बालू का लुटेरा सरकार बन चुकी है। उसी तरह इस बेलगाम सरकार में ब्लॉक, अंचल व थाना में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री की मिलीभगत से पुरे झारखंड में लूट मची हुई है। चुनाव में जनता किया हुआ एक भी वादा पूरा करने का काम हेमंत सोरेन ने नही किया। कहा कि भवनाथपुर में सेल के खाली पड़े 4 हजार एकड़ भूमि में लगने वाली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, लेकिन नगरगढ़ के राजा अनंत प्रताप देव व सूबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मिलकर उस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को भवनाथपुर में न लगवाकर उसे बोकारो में किया जा रहा है,जो भवनाथपुर विस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का कार्य किया है। कार्यक्रम में बसपा पार्टी छोड़कर केलान के विलमलेस यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसे विधायक ने माला पहनाकर स्वागत करते हुऐ भाजपा का सदस्यता दिया ।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी लातेहार ओबीसी प्रकोष्ठ के भगत दयानंद यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव, जिलामंत्री मनोज सिंह, मधुलता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता,संजय यादव, अनिल चौबे, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव एवं संचालन अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी ने की। इस मौके पर मनोज पहाड़िया, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, अरुण गुप्ता, राजा सिंह, प्रदीप यादव, मनोज यादव, काले सिंह, ब्रजेश यादव,अजीत चौबे, डोमन चंद्रवंशी, लाल बिहारी यादव, सुनील यादव, राकेश रवि, नंकू सिंह, संतोष सिंह, रमाशंकर मेहता, दिलीप यादव, संदीप यादव, आफताब आलम,लालनाथ यादव शहीद कई लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।