पूर्व मुखिया ने श्राद्ध कार्यक्रम के लिए गरीब परिवार को किया मदद!
Copied Content : No Earning
location_on
केतार प्रखंड
access_time
30-Oct-23, 07:38 PM
👁 102 | toll 0
केतार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहरगाडा़ के पुर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को एक गरीब परिवार को श्राद्ध कार्यक्रम के लिए खाद सामग्री एवं नगद राशि देकर सहयोग किया । इसके पूर्व मृतक के परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। और उन्हें ढांढस बंधाया । सहयोग कर रहे पुर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लोहरगाडा़ पंचायत के कोशडिहरा गांव निवासी विजय पासवान पिता तपेश्वर पासवान की आक्सिमक निधन हो गया था जिसकी सूचना पाकर शोकाकुल परिवार को खाद सामग्री देकर सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लोहरगाडा़ के पुर्व मुखिया होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि गरीब असहाय लोगों को मदद करें। ताकि जनकल्याण हो। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से पंचायत के जरूरतमंद लोगों को सहयोग करते आ रहे हैं इससे मुझे अंदरूनी संतुष्टी मिलती है। वही मौके पर लालधारी पासवान,बीजेंद्र लाल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।