श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन
location_on
Nagar
access_time
28-Oct-23, 08:12 PM
👁 134 | toll 35
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया.मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुये प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम,पता,उम्र गलत होने पर सुधार के लिये प्रपत्र 8 भरकर अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा करें.उन्होंने कहा कि जिन योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो या 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वे मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिये प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके.उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने,मृत,स्थानांतरित मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने व गलत प्रविष्ट टियो के सुधार के लिये आगामी 9 दिसम्बर तक अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सहायक अभियंता उज्ज्वल कुमार,अशोक कुमार,वेद प्रकाश,सुनैना देवी,संगीता देवी,विक्रम कुमार,रोहित कुमार,नागेंद्र कुमार,गोपाल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।