खबर सदर अस्पताल से
location_on
Garhwa
access_time
28-Oct-23, 08:09 PM
👁 129 | toll 29
गढ़वा रंका थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी मंगरु भुईया का पुत्र नंदलाल भुईया कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि नंदलाल भुईया को घरेलू आपसी किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ आपस में विवाद हो गया था इसी बात से आक्रोशित होकर नंदलाल ने कीटनाशक खा लिया उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
गढ़वा हरिहरपुर कांडी मार्ग पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए घायलों में गढ़वा जिले के हरिहरपुर गांव निवासी द्वारिका चौधरी का पुत्र बबलू चौधरी नंदकिशोर बैठा का पुत्र नीरज बैठा एवं कुलदीप राम का पुत्र मानिक राम के नाम शामिल हैं सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में घायल के पिता कुलदीप राम ने बताया कि सभी लोग गांव में शराब का सेवन किया था इसके बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों कांडी बाजार जा रहा था इसी दौरान इसकी मोटरसाइकिल और नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के बाद हरिहरपुर गांव के ही एक व्यक्ति तीनों को पहचान कर कंडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदस्य अस्पताल रेफर कर दिया गया इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने कंडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर 108 एंबुलेंस के मदद से तीनों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठीया गांव निवासी श्री उरांव की पुत्री बबीता कुमारी 17 वर्ष में फाइनल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में श्री उराव बताया कि गुरुवार को रात्रि उसके घर के पास डीजे बज रहा था उसे देखने के लिए अपनी मां से पूछ रही थी मां के द्वारा मना करने पर फिर से उनके पास आकर डीजे देखने जाने की जिद कर रही थी मना करने पर आक्रोशित होकर घर में रखे फाइनल उठाकर पी गए इसकी जानकारी मिलने पर वजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
गढ़वा नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चित्र विश्राम गांव निवासी सूरजमानी राम की पुत्री चांदनी कुमारी 16 वर्ष ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गठवा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चांदनी कुमारी नगर ऊंटारी स्थित पाल्हे गांव के पास यज्ञ चल रही है वहीं जाने के लिए अपने परिजनों से दबाब बना रही थी परिजन द्वारा उसे एक-दो दिन बाद यज्ञ में चलने की बात कही गई इसी बात से आक्रोशित होकर चांदनी कुमारी ने कीटनाशक खा लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद पर जिन्होंने उसे नगर ऊंटरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल मे रेफर कर दिया गया
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।