बाइक दुर्घटना में मृतकों से मुलाकात कर मुखिया तथा बीडीओ ने सहयोग करने का दिया भरोसा
location_on
भवनाथपुर
access_time
28-Oct-23, 06:57 PM
👁 112 | toll 26
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र में दशहरा के दिन हुए बाइक दुर्घटना में मृतक दोनों युवक के परिजन से शुक्रवार को मुखिया बेबी देवी के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नंदजी राम ने दोनों के घर पहुँच कर मुलाकात किया। बीडीओ ने मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।
आपको बता दे कि 24 अक्टूबर की दशहरा के दिन बलोरो के धक्का मारने से भवनाथपुर बाजार निवासी उपेंद्र चंद्रवंशी के 20 वर्षीय पुत्र रवि चंद्रवंशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जब कि भवनाथपुर बराज निवासी अशोक रजक के 21 वर्षीय पुत्र विकाश रजक का इलाज के लिए रांची जाने के दौरान रास्ते मे हो गई थी
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।