अग्रवाल परिवार के द्वारा जरुरत मंदो के बीच किया गया भोजन का वितरण
location_on
Garhwa
access_time
28-Oct-23, 06:54 PM
👁 139 | toll 30
गढ़वा : अग्रवाल परिवार गढ़वा के द्वारा लगातार 14वें सप्ताह जरुरत मंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया आज इस सेवा कार्य को अग्रवाल परिवार के द्वारा रामासाहु उच्च विद्यालय के मैदान मे स्थित झूगी झोपड़ी मे गुजर बसर करने वाले 130 जरुरत मंद लोगो के बीच किया गया
हर्ष अग्रवाल ने बताया अग्रवाल परिवार सदा दीन हीन और जरुरत मंदो की सेवा करता है और आगे भी निरंतर करता रहेगा और इसी कड़ी मे आज जरुरत मंद लोगो के बिच जन्मदिन के अवसर पर भोजन का वितरण किया गया
इस कार्यक्रम मे संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल,सौम्य श्रेष्ठ, अथर्व अग्रवाल आदि उपस्थित थे!
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।