कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाट का किया निरीक्षण
location_on
मझिआंव
access_time
28-Oct-23, 06:42 PM
👁 94 | toll 27
नगर पंचायत क्षेत्र के पश्चिम टोला आमर में तालाब के पास छट्ठ घाट का निरीक्षण शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंश कुमार ने किया ।जिसमें मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के कर्मीयों एवं पदाधिकारी को साफ सफाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दी कि नगर पंचायत के सभी छठ घाटों का साफ -सफाई अविलंब शुरू कर दिया जाए, जिससे व्रत धारी को किसी भी तरह के कोई परेशानी नहीं हो सके। इस मौके पर प्रधान सहायक अनूप कुमार तिवारी, तहसीलदार विकाश कुमार सिंह, कनीय अभियंता प्रमोद उरांव उपस्थिति थें।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।