मेराल पुलिस ने लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
location_on
मेराल
access_time
28-Oct-23, 04:08 PM
👁 112 | toll 22
मेराल : मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने नाबालिक लड़की भागने के अप्राथमिकी अभियुक्त करन राम उर्फ करन कुमार रवि, उम्र करीब -19 वर्ष, पिता आनन्द राम, गांव- मोतीहारा ,थाना- डंडा जिला- गढवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव से एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उक्त नाबालिग लड़की को मेराल पुलिस द्वारा पहले ही बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।