सीआरपीएफ के महा निरीक्षक ने किया बूढ़ा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण
location_on
Garhwa
access_time
26-Oct-23, 07:02 PM
👁 110 | toll 28
गढ़वा : सीआरपीएफ के महा निरीक्षक राकेश अग्रवाल नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाला बूढ़ा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के क्रम में बूढ़ा पहाड़ पर चलाए जा रहे पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से मिलकर उनसे संवाद किया साथ ही उनके बीच सामग्री का भी वितरण किया उसे दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में विभिन्न तरह की जानकारियां ली मौके पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेड नृपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा पाठशाला को और बेहतर करने शाहिद उनके परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया उसे दौरान महानिरीक्षक सीआरपीएफ के हर गतिविधि पर चर्चा किया एवं कमांडेंट से विभिन्न तरह की जानकारियां ली उसे दौरान महा निरीक्षक ने सीआरपीएफ के द्वारा किए जा कार्यों की सराहना की उसे दौरान उन्होंने कुलही सीआरपीएफ कैंप में चलाए जा रहे जन कल्याण केंद्र का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जनकल्याण केंद्र में ग्रामीणों को मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया उसे दौरान सीआरपीएफ 172 बटालियन की कमांडेंट ने महा निरीक्षक से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा और सीआरपीएफ की ओर से मिलने वाली सुविधा के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी दी मौके पर उपमहानिरीक्षक पलामू पंकज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अमरेंद्र कुमार, अभियान एसपी विवेकानंद उप कमान अधिकारी दीपक कुमार सहायक कमांडेंट नीरज कुमार सहित अन्य सीआरपी पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।