whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24106356
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

बरछा बांध में बिरहा कार्यक्रम आयोजित

location_on मझिआंव access_time 26-Oct-23, 06:57 PM

👁 118 | toll 28


share

Anonymous
Public

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बरछा बांध देवी मंडप के पास दुर्गा पूजा के उपलक्ष में बुधवार के रात्रि में बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवपूजन यादव एवं विशिष्ट अतिथि बरडीहा थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत पूर्व प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि धीरे-धीरे बिरहा ,कव्वाली ,नाटक जो पुरानी परंपरा गत चली आ रही है वह बिल्कुल विलुप्त होते जा रही है, अभी के समय में लोग डिजिटल इंडिया के पीछे भाग रहे हैं, जिससे अभी वर्तमान समय में एवं आने वाले समय में किसी भी गायन में फुहरता परोसी जा रही है,जबकि पूर्व में पुरानी परंपराओं के तहत पुरे परिवार एक साथ बैठकर किसी भी नाटक ,ड्रामा या फिल्म को देखा करते थे , परन्तु आज के परिवेश में वैसा नहीं है, उसमें अश्लीलता काफी पायी जा रही है ,जिससे हमारे समाज में नौजवानों के ऊपर इसका बुरा असर पड़ रहा है। तथा महिलाओं के उपर भी इसका खराब असर पड़ रहा है।वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि काफी खुशी की बात है कि इस पुरानी परंपरा को यहां के लोग आज भी बरकरार रखते हुए बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया है, जो काफी काबिले तारीफ है। जिसे शांति पूर्वक ढंग से यह कार्यक्रम को कराने की बात कही।इसके लिए पुजा कमेटी के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों को शुभ कामनाएं दी। इसके बाद मंच को बिरहा के कलाकारों के हवाले कर दिया गया। मंच का संचालन बसंत कुमार चौधरी ने की।इस कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश से आए बिरहा के गायक महेंद्र कुमार आर्य, एवं गायिका हीना प्रवीण सहित पुरी टीम ने एक से बढ़कर एक बिरहा गाकर लोगों को रात भर झुमने पर मजबुर कर दिया। तथा इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी के द्वारा सुरक्षा को लेकर पुलिस को तैनात किया गया था, एवं स्वंय भी उपस्थित थे। इस मौके पर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, सचिव विकास कुमार यादव, उपाध्यक्ष झूलन प्रजापति, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार चौधरी, मनोज ठाकुर, व्यवस्थापक प्रेम कुमार यादव, राजकुमार चौधरी, राजेंद्र चौधरी,रामसनेही ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।




Trending Public Posts :


#1
बिशुनपुरा में सप्तमी के दिन नवयुवक संघ महुली कला कमेटी के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
access_time 21-10-2023, 08:46 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#5
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM