झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलकर बन्द पडे तुलसीदामा माईनस को चालू कराने का किया मांग
location_on
भवनाथपुर
access_time
26-Oct-23, 06:45 PM
👁 114 | toll 30
भवनाथपुर : झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगपत्र सौंपा।
प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव ने भवनाथपुर में बन्द पडे तुलसीदामा माईनस को चालू कराने सहित झगराखांड में उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेज खोलने, झगराखांड उच्च विद्यालय को 10+2 का दर्जा दिलाने, भवनाथपुर में महिला थाना की स्थापना कराने, झगराखांड़ स्थित आई.टी.आई कॉलेज में शिक्षक उपलब्ध कराने, भवनाथपुर को अनुमण्डल का दर्जा दिलाने, झगराखंड से नगरउटॉरी अलकर घाटी होते हुए सड़क का निर्माण कराने, पंचायत कैलान से बरडीहा प्रखण्ड तक सड़क निर्माण कराने, ग्राम बनसानी में तकनीकी महा विद्यालय का निर्माण कराने की मांग की है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।