जतपुरा में नवयुवकों ने शराब बंद करने को लेकर शराब नहीं बेचने को दिया चेतावनी!
location_on
विशुनपुरा
access_time
26-Oct-23, 04:16 PM
👁 77 | toll 28
विशुनपुरा: गुरुवार को जतपुरा में ग्रामीणो ने एकजुट होकर शराब बंद करने को लेकर टोला में घूम- घूमकर शराब नहीं बेचने का चेतावनी दिया, ग्रामीण युवाओं ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर जो लोग शराब बेचते पाएं जाएंगे तो उनको सामाजिक बहिष्कार एवं थाना में सुचना देकर उनको दंडित किया जाएगा, ग्रामीण युवकों ने बताया कि जतपुरा गाँव में शाम होते ही कुछ लोग अपने घरों में बैठाकर शराब पिलाते है,तथा खुद पिते है तथा अक्सर लोग शाम को जब शराब पीते है और शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते है जिससे गांव का महौल खराब हो रहा है,जतपुरा ऐसा गांव बन गया है जहां दूसरे गांव से लोग आकर शराब पीते है और लड़ाई झगड़ा कर देते है, नवयुवकों ने आज जतपुरा गांव मे शराब बेचने वालों को चेतावनी दिया और कहा की अगर लोग शराब बेचने से नहीं मानेंगे तो हम सभी ग्रामीण लोग एकजुट होकर कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे और सामाजिक बहिष्कार करेंगे, लोगो ने एकजुट होकर कहा की आज के समय में कम उम्र के बच्चे भी शराब पिने के लत लगा रहे है, जतपुरा मे शराब बंद करने को लेकर लोगों ने कहा की हमलोग कोशिश करेंगे की प्रशाशन से मिलकर शराब बंद हो ताकि लोग शराब नहीं पी सके, शराब बंद करने के लेकर कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे l
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।