"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
location_on
Gomia
access_time
30-Mar-22, 12:51 PM
👁 5429 | toll 3483
Bokaro Status 1.3 star
Public
गोमिया। सहारा इंडिया और सेबी विवाद में फंसे आम खाता धारकों की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। आलम यह है कि एजेंट हो या कस्टमर पैसे के लिए सभी एक दूसरे को दोषारोपण कर मरने मारने को आमादा हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी लाल फ्लैट निवासी सह सहारा इंडिया के निवेशक (कस्टमर) बसंती देवी के राजू करमाली की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि उसके पति राजू द्वारा मंगलवार को मजदूरी कर लौटने के बाद बीती रात सहारा इंडिया में रखे पैसे की मांग करने अपने एजेंट हीरालाल शर्मा के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात वह गंभीर रूप से घायल अवस्था मे लौटने के बाद पूरी घटनाक्रम को बताया। मृतक की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि उसके पति को सहारा एजेंट हीरालाल शर्मा सहित उसके परिजनों ने मिलकर एक साथ पिटाई कर दी। बताया कि देर रात घर लौटने पर उसके पति ने घायलावस्था में जीवित नहीं बचने की बात भी कही और सुबह तक उसकी मौत भी हो गई। बताया कि पति कभी कभार दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाते थे और मेरे नाम से 30 रुपए दैनिकी 3 साल के लिए सहारा इंडिया में खाता भी खुलवाया था। बताया कि सहारा में पैसे जमा करने और घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए वह भी इधर उधर घरों में बर्तन मांजने के काम करती थी। बताया कि जर्जर घर की मरम्मती की बात कहकर उसके पति राजू करमाली पैसे मांगने एजेंट के घर गया था। जहां से वह घायलावस्था में घर लौटा था और मध्य रात्रि उसकी मौत हो गई। बताया कि घर मे उन दोनों के अलावे और कोई नहीं है।
इधर सूचनोपरांत पहुंची आईईएल थाना की पुलिस प्राथमिक तफ्तीश व पूछताछ कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शव के प्राथमिक जांच में काफी अधिक चोट के निशान मिले हैं। पत्नी के अनुसार सहारा इंडिया एजेंट के साथ पैसे मांगने को लेकर कोई विवाद था। जिस पर घटनाक्रम घटित हुई है। घटनाक्रम में दो लोगों का नाम सामने आ रहा है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जाएगा।
वहीं पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपित सहारा एजेंट हीरालाल शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बसंती देवी का परिपक्वता समयावधि अभी लंबित है। बीती देर शाम मृतक राजू करमाली शराब के नशे में आकर गाली गलौच करते हुए पैसे की मांग करने लगा। जिसपर उन्होंने एक दूसरे सहयोगी आरोपित अशोक कुमार के साथ उसकी पिटाई कर दी।
बता दें कि बीते 14 नवंबर को आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी निवासी सह सहारा एजेंट गणेश नोनिया भी निवेशकों (कस्टमर) के दबाव में अपने ही आवास के गोशाला (गोहाल) में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।