एनएच 75 सड़क पर घटी सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत!
location_on
Ramna
access_time
26-Oct-23, 12:47 PM
👁 100 | toll 26
रमना-मंगलवार को रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क पर घटी सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि दुसरा घायल है।जानकारी के मुताबिक बुधवार के रात्री रा.म.विद्यालय सिलीदाग एक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की इलाज के दौरान सदर अस्पताल गढ़वा में मौत हो गई।फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है।मृतक काला रंग का लोअर और लाल,काला,उजला पट्टी का टीसर्ट में है।वही दुसरी घटना सर्वेश्वरी चौक के समीप शाम को घटी जिसमें लातेहार के डोकी गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद उरांव सड़क से गुजर रहें युवक को बचाने में मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गया।घटना के समय मौेके पर मौजूद थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने स्वंय घायल को सड़क से उठाकर आँट से लेकर रमना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।