गढ़वा मझिआंव सड़क में ऑटो से बाइक टकराया एक की मौत, दूसरा हुआ घायल
location_on
Garhwa
access_time
24-Oct-23, 10:58 PM
👁 125 | toll 34
गढ़वा : गढ़वा मझिआव सड़क में सोमवार की रात्रि 9:30 बजे ओखड़गाड़ा पेट्रोल पंप के समिप टेंपो और बाइक के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है ।
मृतक मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव निवासी बिजय पांडे का पुत्र प्रिंस पांडे उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है। घायल ओखर गड़ा गांव निवासी सुरेंद्र चंद्रवंशी का पुत्र दीपक चंद्रवंशी का नाम शामिल है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गढ़वा से दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहे थे इसी बीच ओखरगड़ा पेट्रोल पंप के समिप सामने से आ रहा है ऑटो में उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया इसके बाद दोनों व्यक्ति को घायल हो गए जैसे ही इस बात की सूचना ओखरगड़ा के उप मुखिया शंभू यादव को मिला तुरंत अपने टीम के साथ घटनास्थल पर उपस्थित होकर दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया जहां प्रिंस पांडे को चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।