पुरानी विवाद में चाकूबाजी में ग्रामीण हुआ घायल
location_on
Garhwa
access_time
24-Oct-23, 10:56 PM
👁 125 | toll 31
गढ़वा : गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी राहुल कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया है।उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि इकबाल बिन्द के साथ किसी बात को लेकर 2 दिन पहले झगड़ा झंझट हुआ था इसी कारण से मंगलवार को उसके दो पुत्र एवं इकबाल बिन्द ने पकड़ कर चाकू मार दिया जिससे कि उक्त व्यक्ति घायल हो गया घायल को घर वालों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।