दशवीं कक्षा के छात्र की संदिग्धावस्था में पेड़ से लटका हुआ शव बरामद
location_on
मझिआंव
access_time
24-Oct-23, 10:53 PM
👁 128 | toll 36
मझिआंव :
बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव निवासी राजेश रजवार के लगभग 17 वर्षीय पुत्र सह वर्ग दस का छात्र अक्षय कुमार उर्फ टैबरा का शव जंगल के पेड़ से झुलते हुए पुलिस ने बरामद कर गढ़वा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दी है ।
जानकारी देते हुए मृतक की मां सरिता देवी ने बताई की उसके बेटा को चाकू से मारकर हत्या कर उसे पेड़ में रस्सी के सहारे लटकाकर आत्म हत्या का रूप दिया गया है।दुसरी तरफ जानकारी देते हुए मृतक की चाची सह आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी ने बताई कि अक्षय मझिआंव मुखदेव+2उवि में मैट्रिक का छात्र था ,जो नामांकन कराकर वह मझिआंव में ही डेरा किराए पर लेकर लगभग तीन माह पहले से टिवसन करता था । दशहरा के अवसर पर वह घर लावा चंपा 14 अक्टूबर दिन शनिवार को आया था।
इसी दौरान गांव में ही दुर्गा पूजा रखा हुआ था ,जिसमें 21 अक्टूबर दिन शनिवार के रात्रि लगभग 9:00 बजे ड्रामा देखने के लिए निकला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद 23 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम लगभग 5:00 बजे लावा चंपा के पेड़ में झूलते हुए शव होने की सूचना चरवाहों के द्वारा दी गई। जिसे बरडीहा पुलिस को सूचना दी गई,जिसे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर थाना लाई एवं मंगल वार को गढ़वा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की मां सरिता देवी ने रोते हुए बताई कि उसके पुत्र को चाकू से हत्या किया गया है तथा शरीर के की जगहों पर चाकू से मारा हुआ निशान हैं तथा उसका हाइड्रोसील भी मला हुआ था,तथा खुन भी बहने का निशान भी ग्रामीणों के द्वारा देखा गया।
हालांकि थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि वह लड़का आत्म हत्या किया है, एवं चाकु से मारकर हत्या से इंकार करते हुए बताया कि पेड़ पर चढ़ने के क्रम में खरोंच लगा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी, उन्होंने कहा कि अमृता के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।इधर मृतक दो भाई एक बहन होते हैं ,जिसमें 13 वर्ष की बहन एवं 11 वर्ष का एक भाई है, जिसे छोटा वाला भाई को लेकर उसकी मां अपने मायके गढ़वा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में गई हुई थी, घटना की सूचना सुनने के बाद वह रोते बिलखते हुए दहाड़ मारते घर आई है, तथा उसके पिता राजेश रजवार चिन्नई में सरिया सेटिंग के ठेकेदारी करते हैं, इसकी सूचना मिलते ही वें भी घर चल दिए हैं ,मंगलवार के शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।
पोस्ट मार्टम के बाद शव आते ही लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।