अनोखे अंदाज में दशहरा मनाते हैं ठाकुर सत्यनारायण विभूति!
location_on
विशुनपुरा
access_time
24-Oct-23, 09:41 PM
👁 123 | toll 30
विशुनपुरा प्रखण्ड के ग्राम पिपरी खुर्द निवासी, सत्यनारायण जी को ईश्वर में विश्वास नहीं है। अतः उन्होंने धार्मिक आयोजनों के लिये चंदा देना बंद कर दिया है, और अब वे इस चंदे की राशि को बच्चों की शिक्षा पे खर्च कर देंतें हैं।
हर साल वे दशहरा के अवसर पर 3 बच्चों का एक महीने का ट्यूशन फीस दे देंतें हैं और इस साल भी वे 3 बच्चों का ट्यूशन फीस देकर दशहरा मना रहे हैं।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।