शारदीय नवरात्रि के सप्तमी दिन सैकड़ो लोग कलश यात्रा में लिए भाग
location_on
खरौंंधी
access_time
21-Oct-23, 08:50 PM
👁 185 | toll 68
खरौंंधी: प्रखंड अंतर्गत विभिन्न दुर्गा स्थानो पर शारदीय नवरात्रि के सप्तमी के दिन कलश यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हुए। वही नव युवा क्लब बैतरी के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जिसकी अध्यक्षता मनीष प्रजापति ने किया,वहीं इस जुलुश मेंं सैकड़ों माताओं बहनों ने शामिल होकर बैतरी स्कूल से होकर चंदनी डोमणी नदी में जल यात्रा किया गया, इसके बाद जल यात्रा कर सभी लोग पूजा पंडाल में कलश रखकर पूजा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित नवयुवक क्लब बैतरी अध्यक्ष मनीष प्रजापति, सचिव पिंटू प्रजापति, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, संचालक रुद्र प्रताप गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।