रमना प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा पर चला अतिक्रमण हटाने का मार्किंग!
location_on
Ramna
access_time
18-Oct-23, 06:41 PM
👁 138 | toll 37
रमना -प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क और विभिन चौक चौराहा से अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार को मापी अभियान चला।अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गुलरही बांध से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक मापी करते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर मार्किंग किया गया।अतिक्रमण के जद्द में आने वाले लोगों को अस्थाई कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया।साथ ही मुख्य पथ के साथ अलग अलग चौक चौराहा पर दो-चार पहीया वाहन पार्किंग कर यातायात को अवरुद्ध करने वाले चालक और मालिक पर भी कार्रवाई की चेतावनी दिया।विदित हो कि मुख्यपथ पर हमेशा लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गई है।इसके पहले कई यातायात अवरुद्ध करने वाने वाहनों के चालक और मालिक को चेतावनी भी दिया गया है।मापी अभियान में हल्का कर्मचारी दिवाकर सिंह,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर सहीत कई लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।