भंडरिया के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार चढ़े बूढ़ा पहाड़ और लोगों की सुने समस्याएं *
location_on
भंडरिया
access_time
18-Oct-23, 06:33 PM
👁 136 | toll 33
प्रखंड बडगड के पंचायत टेहरी में बूढ़ा पहाड़ पर नए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ने लोगों की समस्याएं से अवगत होने के लिए एवं सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने एवं लाभ देने के लिए जोश एवं जज्बे के साथ चढ़े बुढ़ा पहाड़, रोड खराब होने के कारण पैदल ही बूढ़ा पहाड़ जाना पड़ रहा है, ऐसे मुश्किल हालात में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ने बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर लोगों के घर में जा – जाकर उनके समस्याओं से अवगत हुए एवं वहां के लोगों को जल्द ही हर तरह की सुविधाओं एवं सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बुढ़ा पहाड़ के लोगों तक पहुंचने का आश्वासन दिए एवं संबंधित कर्मी को निर्देश दिए की यहां जितने भी जनता जिस सरकार के महत्वाकांक्षी योजना से वंचित है उनको तुरंत लाभ देने दिलाने का प्रक्रिया करने का निर्देश दिए इस प्रकार से बड़ा बाबू उपेंद्र कुमार पंचायत सचिव विश्वनाथ राम, रोजगार सेवक सुनीला एक्का, जेई उपेंद्र कुमार रवि संबंधित अपने-अपने कार्य में रुचि दिखाते हुए कार्य करने का भरोसा दिलाए।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।