बरडीहा-एमओ कि बड़ी करवाई, खाद्यान्न कालाबाजारी आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जविप्र दुकान का अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा!
location_on
विशुनपुरा
access_time
18-Oct-23, 06:31 PM
👁 96 | toll 38
बरडिहा(गढ़वा):प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने मंगलवार को एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार को खाद्यान्न कालाबाजारी करने के आरोप में बरडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुज्ञप्ति रद्द करने के अनुशंसा किया है।
इस संबंध में एमओ ने लिखे पत्र में कहा है कि ग्रामीणों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुखनदी ग्राम निवासी उमेश रजवार जिसका (अनुज्ञप्ति संख्या 08/10 ) के विरुद्ध माह अगस्त 2023 में 0.43 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया है। शेष खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है। डीलर के द्वारा माह जुलाई 2023 में लाभुकों से अंगूठा लगवा कर ऑनलाइन पर्ची नहीं देकर सदा कागज पर हाथों से लिखकर लाभुकों को पर्ची दिया गया है, परंतु राशन नहीं दिया गया। तथा लाभुकों को ई-पास मशीन से निकलने वाले ऑनलाइन पर्ची कभी भी नहीं दिया जाता है।
डीलर उमेश रजवार द्वारा माह सितंबर एवं अक्टूबर 2023 में लाभुकों से अंगूठा लगवा कर लगभग 2 से 3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति राशन की कटौती कर, राशन वितरण किया जा रहा था।
आपको बताते चले की कुछ दिन पहले सुखनदी के कार्डधारीयों ने राशन डीलर उमेश रजवार कि मनमानी से त्रस्त होकर गढ़वा उपायुक्त से जांच करने की मांग किया था।
विदित हो कि गढ़वा जिले के बरडिहा प्रखंड के सुख नदी ग्राम के पीडीएस दुकानदार उमेश रजवार पर राशन कार्डधारीयों ने राशन कालाबाजारी का आरोप लगाया था,डीलर के द्वारा कार्डधारीयों के राशन में कटौती की जाती है,सही तरीके से राशन नहीं दिया जाता है, राशन की कालाबाजारी की जाती है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने गढ़वा उपायुक्त से कुछ दिन पहले किया था। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए गढ़वा उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ निधि रोजवार को एक जांच कमेटी का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया था, जहां पर खाद्यान्न जांच करने पहुंची एमओ ने ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया। तथा लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी को की।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ सुश्री निधि रजवार ने बताया कि सुखनदी ग्राम निवासी उमेश रजवार अनुज्ञप्ति संख्या 08/10 के विरूद्ध बरडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है तथा अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा कर दिया गया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।