कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने सैकड़ो लाभूको के साथ राशन की कालाबाजारी पर रोक लगाने को लेकर डीसी को दिया आवेदन।
location_on
केतार प्रखंड
access_time
14-Oct-23, 07:35 PM
👁 145 | toll 47
कांग्रेस के केतार प्रखंड अध्यक्ष राम भजन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लाभुकों ने डीसी को आवेदन देकर डीलरों की ओर से किए जा रहे कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग किया डीसी को दिए गए आवेदन में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के तमाम डीलरो के द्वारा राशन में कालाबाजारी किया जा रहा है उस कार्ड धारी के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है उन्होंने कहा कि परसोडीह के डीलर द्वारा राशन में कटौती किया जाता है वही अन्य डीलर के द्वारा राशन कम दिया जाता है और लाभुक जब राशन की मांग करते हैं तो उन्हें डरा धमका कर वहां से भगा दिया जाता है उन्होंने डीसी से केतार प्रखंड के तमाम डीलरों के जन वितरण दुकान को जांच करने की मांग की है. डीलर की शिकायत करने वालों में परशुराम राजेंद्र यादव विकास ठाकुर योगेंद्र पासवान सुदामा पासवान उर्मिला देवी इंदु देवी अभिषेक कुमार शंभू यादव जगजीवन राम राजकुमार पासवान वीरेंद्र यादव फूल कली देवी सहित अन्य लोग शामिल थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।