लिखित आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हुआ समाप्त, 20 अक्टूबर तक राशन वितरण करने का निर्देश।
location_on
विशुनपुरा
access_time
14-Oct-23, 07:26 PM
👁 163 | toll 82
विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने डीलर द्वारा दो माह का राशन वितरण नही करने पर भूख हड़ताल पर शुक्रवार से बैठे हुए थे।
ग्रामीणों का कहना है की अंचलाधिकारी सह खाद आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार के आश्वासन दिए 15 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के डीलरों द्वारा राशन वितरण नही किया गया था।
बलराम पासवान के साथ ग्रामीणों ने राशन वितरण में कालाबजारी को लेकर अगस्त माह का अंगूठा लगवा कर राशन वितरण नहीं करने का आरोप प्रखंड के डीलरों पर लगा रहे थे।भुख हड़ताल के दुसरे दिन डिएसओ व एमओ भुख हडताल के स्थल पर पहुंच कर भुख हडताल पर बैठे लोगों को जुस पिला कर और भुख हड़ताल पर बैठे लोगो कि मांग को लिखित रुप में देकर भुख हडताल समाप्त करवाया।
इस मौके पर 20 सूत्री शैलेंद्र प्रताप देव,लतीफ अंसारी, सचिन गुप्ता, भारदूल चंद्रवंशी, आलम अंसारी, विजय चौरसिया,लालन प्रसाद गुप्ता,रीता देवी,भागमनी कुंवर, उषा देवी,कलावती देवी,रीता देवी, सुनीता कुंवर,रीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण सामिल थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।