पुलिस की बड़ी कार्यवाई, अवैध महुआ शराब निर्माताओं के खिलाफ छापामारी, 30 किलो जावा महुआ नष्ट।
location_on
बिशुनपुरा
access_time
13-Oct-23, 03:28 PM
👁 178 | toll 48
बिशुनपुरा(गढ़वा):- आज दिनांक 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को बिशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा के द्वारा बिशुनपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बिशुनपुरा, पिपरी कला एवं पिपरी खुर्द में अवैध महुआ शराब निर्माताओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया एवं घर घर जांच अभियान चलाया गया। जहां अभियान के क्रम में करीब 30 किलो अवैध जावा में महुआ पाया गया, जिसे मौके पर बिशुनपुरा थाना पुलिस बल द्वारा नष्ट कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस को देख अवैध महुआ शराब कारोबारी भाग निकलें। वहीं बिशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया की अवैध शराब कारोबारीयों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी रहेगी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।