पंचायत भवन बिशुनपुरा में चोरों ने ग्रिल में लगे ताला को तोड़कर दो बड़े बैटरी की चोरी!
location_on
बिशुनपुरा
access_time
13-Oct-23, 03:24 PM
👁 155 | toll 45
बिशुनपुरा पंचायत के पंचायत सचिव जगदीश राम ने बिशुनपुरा पंचायत भवन में अज्ञात चोरों द्वारा ग्रिल के ताला तोड़कर दो बैट्री चोरी करने की लिखित आवेदन देकर मामला स्थानीय थाना मे दर्ज करवाया है। पंचायत सचिव जगदीश राम ने आवेदन में दर्शाया है कि जब मै प्रतिदिन कि तरह बुधवार को पंचायत भवन पहुंचा तो देखा कि ग्रील का ताला तोड़ा हुआ है।और भवन के अन्दर में से दो बैट्री अज्ञात चोरो द्वारा बैटी की चोरी कर लिया गया है। यह घटना महज थाना के सामने 500 मिटर की दुरी पर चोरो द्वारा पंचायत भवन बिशुनपुरा में ताला तोड कर चोरी कि गई है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।