लगातार बारिश के कारण आधी रात गिरी कच्ची मकान, बाल बाल बचे घर के लोग
location_on
बिशुनपुरा
access_time
05-Oct-23, 07:41 PM
👁 246 | toll 89
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा पंचायत के रहने वाले मुंद्रिका राम का कच्ची खपड़ैल का मकान लगातार बारिश के कारण देर रात ध्वस्त हो गई। वहीं घटना के समय परिवार वाले उस घर में सोए नहीं थे जिससे अनहोनी होने से बच गई। वहीं घर क्षतिग्रस्त हो जाने से घर में रखे खाने के अनाज जैसे चावल, दाल, आटा सहित बर्तन, कुर्सी, बाल्टी, तसला आदि क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के मालिक मुंद्रिका राम ने बताया की हमलोग का घर गिर जाने से हमलोग का रहने का आश्रय छिन्न भिन्न हो गया। वहीं लगातार बारिश के कारण कीचड़ में रहना दुर्लभ हो गया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।