आने वाले दिनों में भाजपा की बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार: सुरेन्द्र विश्वकर्मा
location_on
GARHWA
access_time
01-Oct-23, 06:24 PM
👁 196 | toll 70
भाजपा रंका दक्षिणी मंडल का बैठक बाईस प्लाट में बीएलए 2 को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रभारी के रूप में जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे बैठक में B,L,A, 2 को लेकर बुथ संख्या 340 से 419 तक का कार्य किया गया। प्रभारी सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा पुर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इसके लिए पार्टी संगठन की ओर से जोर शोर से तैयारी शुरू हो चुका है आनेवाले दिनों में केन्द्र एवं राज्य में भाजपा पुर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है इसको लेकर तैयारी बुथ स्तर पर चल रहा है उन्होंने कहा कि गढ़़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है जनता त्राहि त्राहि कर रही है आनेवाले दिनों में गढ़वा की जनता झामुमो मंत्री विधायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हो चुकी है
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी बलराम यादव राजमुनी सिंह प्रताप यादव कृष्णा ठाकुर बसंत विश्वकर्मा विश्वास चौधरी उदय प्रसाद देवनराम यादव रामप्रवेश प्रसाद चंदन प्रसाद युगेश्वर चौधरी जितेन्द्र प्रसाद देवब्रत सिंह अमरदेव यादव जनकदेव यादव गुरु यादव जगदीश सिंह सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।