सीओ की दरियादिली: गरीब-असहाय महिला को किया आर्थिक मदद, बेहतर अधिकारी होने का निभाया फर्ज।
location_on
बिशुनपुरा
access_time
01-Oct-23, 06:22 PM
👁 208 | toll 70
बिशुनपुरा पंचायत के करचा टोला निवासी बुधनी देवी को अंचलाधिकारी सह खाद आपूर्ति पदाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने अपने निजी खर्चे से एक बोरा चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 2 किलो नमक, 2 किलो टमाटर, 5 किलो आलू आदि देकर की आर्थिक मदद।
आपको बताते चले की बुधनी देवी अत्यंत असहाय एवं गरीब महिला है जो बीमारी से भी जुझ रही है जो एक जून के भोजन के लिए लाचार एवं बेवस है, जब इसकी जानकारी समाजसेवी बलराम पासवान ने अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार को दिया तो इन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने निजी खर्चे से महिला को मदद किया। महिला की मदद कर अधिकारी ने बेहतर अफसर होने की मिसाल पेश की । इनके इस प्रयास की हर तरफ सराहन हो रही है। प्रखंड में कोई भी गरीब भूखे पेट न सोये इसके लिए अंचलाधिकारी हमेशा मदद के लिए तत्पर हैं। इन्होंने असहाय महिला को मदद कर अच्छे नागरिक के साथ बेहतर अधिकारी होने का फर्ज निभाया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर तबके के लोगों की जरूरत पड़ती है, ऐसे कार्य से सामाजिक समरसत्ता बढ़ती है।
मौके पर पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी बलराम पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य बिगा पासवान आदि उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।