बाहर कमाने गए युवक की लोहा के नीचे दबने से हुई मौत!
location_on
Ramna
access_time
30-Sep-23, 08:41 PM
👁 200 | toll 67
रमना थाना क्षेत्र के सपही निवासी सोभन बैठा के 25 वर्षीय पु्त्र संदेश कुमार की मौत गुरुवार के रात्री अहमदाबाद में निर्माणाधिन मैट्रों मे काम करने के दौरान वजनदार लोहा के नीचे दब जाने से हो गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद सहकर्मीओं ने संदेश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।संदेश का शव एम्बूलेंश से शुक्रवार के दोपहर अहमदाबाद से चला है।मृतक के पिता सोभन बैठा ने बताया के रोजगार की तलास मे जुन माह मे अहमदाबाद गया था।घर के कमाऊ पुत्र के गुजर जाने से स्वजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।