झामुमो नेता भीखम चंद्रवंशी का निधन, दाह संस्कार में शामिल हुए मंत्री मिथिलेश
location_on
Meral
access_time
28-Sep-23, 04:54 PM
👁 174 | toll 50
गढ़वा झामुमो नेता मेराल प्रखंड के दुलदुलवा ग्राम निवासी भीखम चंद्रवंशी का निधन हो गया। वे पंचायती राज विभाग के विधायक प्रतिनिधि थे। उनके निधन पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गहरी व्यक्ति की है। निधन की खबर मिलते हैं मंत्री श्री ठाकुर ने स्व. चंद्रवंशी के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि स्व. चंद्रवंशी सरल स्वभाव के हर दिल अजीज व्यक्ति थे। ये पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। इनका समर्पण लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा। पार्टी ने बहुत ही समर्पित व सम्मानित नेता को खो दिया है। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, फुजैल अहमद, कंचन साहू, दीपमाला, दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।