पर्यटन दिवस पर सीओ बासुदेव राय ने अंचल कार्यालय परिसर में लगाया पीपल का पौंधा!
location_on
Ramna
access_time
28-Sep-23, 04:48 PM
👁 161 | toll 61
पर्यटन दिवस पर रमना प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित तहसील भवन के सामने सीओं बासुदेव राय ने अपने सहयोगीयों के साथ पीपल का पौंधा लगाया।मौके पर बासुदेव राय ने कहा कि आज पेड़ सबसे आवश्यक श्रेणी में है।इसे लगाने तथा बचाने की आवश्कता है।प्राकृतिक के संरक्षण और संवर्धन के लिए जरुरी नही है कि आप अपना किमती समय निकाल कर ही ऐसा करें।प्रत्येक दिन कोई न कोई खास दिन या दिवस होता है।उसे एक पौंधा लगाकर और बचाकर खास बना देना है।उन्होंने कहा कि पीपल का पौंधा सबसे ज्यादा आँक्सिजन देता है।सभी लोग पर्यावरण संतुलन और आँक्सिजन के जरुर पीपल का पेड़ लगाने तथा बचाने का संकल्प लेना चाहिए।मौके पर अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह, सहायक अशोक सिंह,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,कृष्णा गुप्ता सहीत कई लोग मौजूद थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।