ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर रमना थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक!
location_on
Ramna
access_time
26-Sep-23, 10:05 AM
👁 148 | toll 43
ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर रमना थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि शांति समिति के बैठक का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्वक पर्व त्योहार को मानने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को लेकर हमारे पुलिस प्रशासन सभी तरह के असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मिसाल पेश करते हुए मनाने का काम करें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं दोनो समुदाय के गणमान्य लोगों को किसी भी तरह के अफवाह से बचें। कोई अप्रिय घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। मौके पर प्रखंड सदर हाजी नसरुद्दीन अंसारी, रमना सदर खलील अंसारी , बहियार कला सदर सादाब अंसारी, अनवर अंसारी, खुरिश्द आलम, हैदर अंसारी, सहित कई लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।