रमना में गढ़वा जिला मुखिया संघ की हुई बैठक!
location_on
Ramna
access_time
25-Sep-23, 07:08 PM
👁 157 | toll 50
गढ़वा जिला मुखिया संघ की बैठक रमना पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता रमना प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने की । बैठक में जिला मुखिया संघ को सशक्त बनाने,गढ़वा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए राहत कार्य चलाने,मुखिया की अनुशंसा पर प्रत्येक पंचायतो में 10-10 चापाकल लगाने सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस अवसर पर गढ़वा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत चौबे ने कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनदेखी कर रही है । अन्य प्रदेशों की तरह यहां के पंचायत प्रतिनिधियों को भी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है। मेराल मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामसागर महतो ने सरकार से जनता की मांग अनुरूप योजनए बनाने की मांग की है । रमकंडा मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवन प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि मुखिया संघ के अध्यक्ष का उद्देश्य ग्रामीण जनता के उद्देश्यो को पूरा करना है ।वही विशुनपुरा मुखिया संघ के अध्यक्ष ललित किशोर सिंह ने मुखिया संघ को सशक्त बनाने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन सदर मुखिया दुलारी देवी ने किया।मौके पर मडवानिया मुखिया स्वीटी वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनीता देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी भगोडीह मुखिया रीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।