पांकी मजदूर किसान महाविद्यालय डंडारकला स्वामी विवेकानंद जी समारोह का आयोजन
location_on
डंडारकला (पांकी)
access_time
13-Jan-21, 05:10 PM
👁 438 | toll 182
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी प्रखंड के मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला में दिन मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित और माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया साथी अखिल भारतीय के विद्यार्थियों ने परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मास का वितरण सभी लोगों के बीच में किया।
मौके पर, मुख्य अतिथि के रूप में एन० एस० एस० के कुलदीप खलखो, एन०सी०सी०के-आर०के उपाध्याय ,प्राचार्य-प्रेमचंद महतो, दिलीप कुमार राम ,आलोक पाठक , सोनू सिंह, नवनीत कुमार सिंह, रितेश गुप्ता,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदके कार्यकर्ता,NCC कैडर, NSS कैडर, व अन्य छात्र छात्राएं सामिल हुए।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।