दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय जांच सह उपकरण वितरण शिविर का किया गया आयोजन।
location_on
Ramna
access_time
19-Sep-23, 07:02 AM
👁 167 | toll 48
रमना –
दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बीआरसी रमना में सोमवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन एलिमको भुनेश्वर के डा. धनंजय महाराणा, डा. रंजन कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीपीओ सुनीता कुजूर ने कहा कि इस शिविर में दिव्यांग बच्चों का जांच कर उनके आवश्यकता के अनुरूप नि:शुल्क उपकरण सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में मध्य विद्यालय गम्हरिया, कविसा, बुलका, सपही, रमना, परसवान, रोहिला एवं मध्य विद्यालय सिलीदाग – दो आदि विद्यालय के बच्चें शामिल हुए। जिसमें 37 बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ईयर रिंग एड एवं सीपी चेयर का वितरण किया गया। शिविर में उपकरण पाकर बच्चें काफी उत्साहित थे। मौके पर रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार, विरेंद्र पाल, एमआईएस विजय कुमार, राजकुमार, प्रधानाध्यापक रामदयाल सिंह सहित अभिभावक उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।