पांकी के उच्च विद्यालय हरना में पैसा का अवैध वसूली किया जा रहा है।
location_on
हरना , पांकी ( पलामू)
access_time
13-Jan-21, 04:50 PM
👁 603 | toll 277
मार्कशीट और परिचय पत्र देने पर 150रु से 200रू तक वसूली
पांकी:- पलामू जिले के पांकी हरना उच्च स्कूल में नामांकन दाखिल को लेकर अवैध वसूली किया जा रहा है।विद्यार्थियों द्वारा बताया कि मैट्रिक की परीक्षा से संबंधित 930 रूपये लेकर 665 रूपये का कलर्क द्वारा रसीद काटा जा रहा है।साथ ही बताते चलें कि रसीद काटने के दौरान विद्यार्थी का नाम भी दर्ज नहीं किया जा रहा है।इस प्रकार कहा जाय तो शिक्षा के नाम पर स्कूलों में भी व्यापार हो रही हैं।उधर विद्यार्थियो का पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ घर में परिवार के बीच आर्थिक तंगी झेलते हुए आ रहे हैं, वही दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा अवैध रूप में पैसे का वसूली किया जा रहा है।इसी तरह पांकी के उच्च विद्यालय हरना में शिक्षकों के मिली भगत से विद्यार्थियों से अवैध रूप में पैसे का उगाही किया जा रहा है।साथ ही विद्यालय में मार्कशीट लेने आए विद्यार्थियों से पुछे जाने पर विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि परिचय पत्र और मार्कशीट देने पर 150 रूपये से 200रु तक पैसा भी उगाही किया जा रहा है।अथार्त इसका जीता जागता परिणाम सामने है।जब वहां के विद्यार्थियों द्वारा आवाज उठाया जाता है तो विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लाल कलम चलाने को भी कहा जाता है। इस प्रकार कहा जाय तो शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।