गणेश चतुर्थी के अवसर पर अरंगी के गटियारवा में किया जाएगा त्रिदिवसीय पुजा एवं भक्ति जागरण।
location_on
खरौंधी: प्रखंड
access_time
18-Sep-23, 08:36 PM
👁 202 | toll 62
खरौंधी(गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत ग्राम गटियारवा चौपाल के प्रांगण में 19सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर दो दिवसीय देवी जागरण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 19 सितंबर दिन मंगलवार को समय 11:00 बजे पूर्वाहन रखा गया है।जिसका मुख्य अतिथि गढ़वा जिला के जिप अध्यक्ष शांति देवी , पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी,जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान तथा खरौंंधी उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी प्रखंड के सभी मुखिया एवं BDC अरंगी पंचायत के युवा नेता संतोष मेहता, अविनाश कुमार (विक्की), श्याम सुंदर राम हैं। पूजा समिति के लोगों ने तमाम लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम का सफल करें।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।