गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा चल रहे अंतर जिला प्रतियोगिता में दूसरे दिन रहा रोमांच मुकाबला!
location_on
GARHWA
access_time
12-Sep-23, 05:59 PM
👁 157 | toll 33
गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा स्थानीय रामा साहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित अन्तर जिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन के प्रथम मैच लातेहार एवं दुमका के बीच प्रस्तावित था। जिसमें दुमका की टीम को नहीं पहुंचने पर लातेहार की टीम को वॉक ओवर दिया गया। दूसरे मैच खूंटी एवं जामताड़ा के बीच खेला गया।इसका उद्घटान ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।मैच के प्रथम हाफ में खूंटी के टीम ने जामताड़ा की तरफ दो गोल किया जबकि दूसरे हाफ में जामताड़ा की टीम ने खूंटी की टीम को एक गोल किया।इस तरह खूंटी की टीम ने दो एक से विजय रही।मैन आफ दी मैच खूंटी की टीम के खिलाड़ी सुमेन नाग को दिया गया। मैच के देखने के लिये काफी भीड़ रही।खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।मौके पर सुशील तिवारी, राजेश पांडेय जगन्नाथ राम, सुरजीत पांडेय, शमशाद आलम, विजय सिंह, राजेश कुमार चंद्रवंशी, किशोर कुणाल, चंद्र बहादुर सिंह ,लक्ष्मण राम, रमाशंकर सिंह, अजय कांत, शिवकुमार सहित कई लोगों उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।