मनरेगा लोकपाल पलामू ने नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में लगाया जन सुनवाई
location_on
पलामू
access_time
12-Sep-23, 05:53 PM
👁 156 | toll 31
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में आज सोमवार को मनरेगा लोकपाल के द्वारा जन सुनवाई रखा गया जिसमें प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान के शिकायत पर जन सुनवाई रखा गया था प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी का शिकायत था कि नामुदाग पंचायत ,सरईडीह पंचायत , करकटा पंचायत और विशुनपुर पंचायत में फर्जी तरीके से राशि की निकासी की गई और नामुदाग पंचायत में जेसीबी मशीन से काम किया गया जिस पर संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक पंचायत सेवक से सभी बिंदुओं पर लोकपाल शंकर प्रसाद ने पुछ ताछ किया और कड़ी हिदायत देते हुए आगे से जांच पड़ताल कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त ही राशि भुगतान करने को कहा और बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान के द्वारा शिकायत था कि भेंडरो द्वारा 35% से 40% तक कमीशन कटा जा रहा जिस पर लोकपाल ने कहा कि नौडीहा बाजार प्रखंड में मनरेगा संबंधित बहुत शिकायत आ रही है अगर सुधार नहीं हुई तो बहुत तरह के समस्या का सामना करना पड़ सकता है जन सुनवाई में उपस्थित मनरेगा लोकपाल शंकर प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार मंडल प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान बीपीओ दिपक कुमार बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम नितिश कुमार सभी पंचायत के पंचायत सेवक रोजगार सेवक मुखिया उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।